टाटा हैरियर और सफारी के पेट्रोल मॉडल का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए बड़ी खबर आई है। आगामी 9 दिसंबर को इंतजार खत्म होने को है और सफारी-हैरियर पहली बार पेट्रोल इंजन ऑप्शन में भी आ जाएगी। मौजूदा समय में यह सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती है, जिसकी वजह से सेगमेंट की बाकी गाड़ियों की इनसे ज्यादा डिमांड है। अब लंबे इंतजार के बाद टाटा मोटर्स ग्राहकों की मुराद पूरी करने जा रही है और सफारी-हैरियर में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा।
लंबे समय से ग्राहकों को इंतजार
अब आपको विस्तार से बताएं तो टाटा मोटर्स ने साल 2023 के ऑटो एक्सपो में ही अपना नया 1.5 लीटर टर्बो इंजन पेश किया था औपर तब से कयास लग रहे थे और सफारी और हैरियर के पेट्रोल वर्जन में यही इंजन देखने को मिल सकता है। अब करीब 3 साल के बाद कंपनी ने अपनी दोनों पावरफुल एसयूवी को पेट्रोल इंजन ऑप्शन में भी पेश करने का मन बना लिया है। मौजूदा समय में हैरियर और सफारी में 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन देखने को मिलता है, जो कि 167.62 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है।
नए इंजन की खास बातें
आपको बता दें कि टाटा हैरियर और सफारी के पेट्रोल मॉडल में 4-सिलिंडर 1.5 लीटर का Hyperion Turbo GDI पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 5000 आरपीएम पर 168 पीएस की मैक्सिमम पावर और 2000 आरपीएम से लेकर 3,500 आरपीएम पर 280 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। माना जा रहा है कि हैरियर और सफारी के इस नए इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों तरह के ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा सकता है। इनमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर या डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने की संभावना है।\
क्या महिंद्रा-हुंडई से कर पाएगी मुकाबला?
अब इन सबके बीच आपको बता दें कि टाटा मोटर्स की हैरियर और सफारी अपने-अपने सेगमेंट में महिंद्रा और हुंडई के साथ ही जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की कारों के साथ मुकाबला तो करती है, लेकिन रेस में पिछड़ जाती है। महिंद्रा की स्कॉर्पियो और एक्सयूवी700 के मुकाबले में टाटा सफारी की दम निकल जाती है। वहीं, हुंडई क्रेटा और अल्कजार के साथ ही एमजी हेक्टर जैसी गाड़ियां भी सफारी और हैरियर से आगे निकल जाती हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह ये भी है कि हैरियर और सफारी सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती है। अब इन्हें पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश कर टाटा मोटर्स मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में बेहतरी की संभावना देख रही है।












































