Tata Sierra की बुकिंग शुरू, नए साल पर इस तारीख से करा सकेंगे डिलीवरी, जानें कीमत-खासियत

parmodkumar

0
3

एसयूवी लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। जी हां, टाटा मोटर्स ने अब तक की अपनी सबसे खास और मोस्ट एंटिसिपेटेड एसयूवी ऑल न्यू सिएरा की बुकिंग आज 16 दिसंबर को शुरू कर दी है और इसी के साथ जो लोग लंबे समय से सिएरा का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए बुकिंग विंडो खुल गई है। टाटा सिएरा के कुल 24 वेरिएंट हैं, जो कि स्मार्ट प्लस, प्योर, प्लोर प्लस, एडवेंचर, एडवेंचर प्लस, अकॉम्प्लिश्ड और अकॉम्प्लिश्ड प्लस जैसे ट्रिम में हैं। टाटा सिएरा की एक्स शोरूम प्राइस 11.49 लाख रुपये से शुरू होकर 21.19 लाख रुपये तक जाती है।

ऐसे में आप भी अगर इन दिनों अपने लिए नई मिडसाइज एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं और एक ऐसी गाड़ी को घर लाने की सोच रहे हैं, जो आइकॉनिक लुक-डिजाइन और लोडेड फीचर्स के साथ ही पावरफुल परफॉर्मेंस का कॉम्बो है तो आपके लिए टाटा सिएरा एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। टाटा सिएरा अपने सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, मारुति सुजुकी विक्टोरिस, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगुन, एमजी एस्टर समेत अन्य एसयूवी से मुकाबला करेगी।

टाटा सिएरा के लुक-फीचर्स
टाटा सिएरा बेशक मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे आकर्षक कार है और इसके डिजाइन आपकी आंखों को सुकून पहुंचाते हैं। 4340 एमएम लंबी टाटा सिएरा का डायमेंशन सेगमेंट में सबसे खास है और इसमें बंपर केबिन स्पेस के साथ ही 622 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। बाकी इसमें एलईडी लाइट्स, फ्लश डोर हैंडल्स, 19 इंच तक के अलॉय व्हील्स, प्रीमियम कारों जैसे इंटीरियर, पैनोरमिक सनरूफ, इन्फोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के दो बड़ी-बड़ी स्क्रीन के साथ ही पैसेंजर के लिए एक स्क्रीन दी गई है, जिसमें वीडियो प्ले किया जा सकता है और गेम्स भी खेले जा सकते हैं। वायरलेस चार्जर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी इसमें है। बाद बाकी इसके फ्रंट सीट्स में अंडर थाई सपोर्ट, मेमरी फंक्शन से लैस वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डॉल्बी एटमॉस के साथ 12-स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार ऐप, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, लेवल 2+ ADAS समेत और भी बहुत से स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।

टाटा सिएरा की पावर और परफॉर्मेंस
टाटा सिएरा में 3 तरह के इंजन विकल्प मिलते हैं। इसका 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड Revotron पेट्रोल इंजन 106 पीएस की पावर और 145 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है। सिएरा में टाटा का नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल TGDi Hyperion इंजन भी है, जो 160 पीएस की पावर और 255 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। टाटा सिएरा का 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन 118 पीएस की पावर और 280 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क पैदा करता है और इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है। परफॉर्मेंस के मामले में यह एसयूवी काफी अच्छी है।