222 kmph की स्पीड से भागी Tata Sierra, नए Hyperion 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ने दिखाया दम

parmodkumar

0
5

टाटा सिएरा ने सोशल मीडिया की दुनिया के साथ ही अब सड़कों पर भी धूम मचाना शुरू कर दिया है। जी हां, मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक NATRAX पर इसके हाइपीरियॉन 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट ने स्पीड टेस्ट के दौरान 222 किलोमीटर प्रति घंटे (KMPH) की टॉप स्पीड हासिल कर अपनी परफॉर्मेंस का नजराना दुनिया के सामने पेश कर दिया है। टाटा सिएरा अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर लोडेड होने से साथ ही रफ्तार के मामले में भी सबसे तेज है। 11.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस वाली सिएरा की बुकिंग 16 दिसंबर से शुरू होगी।

कितनी पावरफुल है नया इंजन
टाटा सिएरा का 1.5 लीटर TGDi Hyperion पेट्रोल इंजन 5000 आरपीएम पर 158 बीएचपी की पावर और 1750-4000 आरपीएम पर 255 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है। टाटा मोटर्स का यह 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन बिल्कुल नया है और सिएरा के साथ इसे पहली बार पेश किया गया है। टाटा सिएरा को 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल के अलावा 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल ऑप्शन में भी पेश किया गया है। इन इंजन विकल्पों के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं।

इन वेरिएंट्स में मिलेंगे टर्बो पेट्रोल इंजन
आपको बता दें कि टाटा सिएरा को 11.49 लाख रुपये से लेकर 18.49 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम प्राइस में पेश किया गया है। सिएरा के Hyperion 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल को Adventure+, Accomplished और Accomplished+ जैसे वेरिएंट्स में पेश किया गया है और शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 17.99 लाख रुपये है। इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। सिएरा के टॉप एंड वेरिएंट्स में ही टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प मिलेगा।

लुक और फीचर्स के मामले में जबरदस्त
अब आपको टाटा सिएरा की खूबियों के बारे में बताएं तो टाटा मोटर्स की इस धांसू मिडसाइज ने लॉन्च से पहले ही ऐसा धमाल मचाया कि इसकी दुनिया दीवानी हो गई। बोल्ड लुक और बेहतरीन डिजाइन वाली इस एसयूवी की लंबाई 4.34 मीटर है और इसका व्हीलबेस 2.73 मीटर है। सिएरा केबिन स्पेस के साथ ही बूट स्पेस के मामले में भी अपने सेगमेंट की गाड़ियों से काफी बेहतर है। बाद बाकी इसमें एलईडी लाइट्स, सबसे स्लिम हेडलाइट्स, फ्लश डोर हैंडल्स, 19 इंच के अलॉय व्हील, पावर्ड टेलगेट, 3-3 स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, अंडर थाई सपोर्ट, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, जेबीएल के प्रीमियम स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, ADAS Level 2, हेड्स-अप डिस्प्ले और मल्टीपल एयरबैग्स समेत दुनियाभर की खूबियां हैं