मारुति की इन पेट्रोल-सीएनजी कारों के दाम में आ जाएगी टाटा की इलेक्ट्रिक कार, बचत भी और वातावरण के लिए भी सही

Parmod Kumar

0
67

आजकल लोग नई कार खरीदने से पहले लोग अपनी बजट के अनुसार कारों की लिस्ट बनाते हैं और उनमें पेट्रोल, डीजल या सीएनजी कारों के बारे में पता करते हैं। इन सबके साथ एक बार को वह अपनी बजट के अनुसार इलेक्ट्रिक कारों के ऑप्शंस भी देखते हैं। मान लीजिए कि जिन लोगों का बजट 10 लाख रुपये तक है और वह अच्छी हैचबैक या एसयूवी खरीदना चाहते हैं, तो उनके लिए मारुति सुजुकी जैसी नंबर 1 कंपनियों के काफी सारे विकल्प दिख जाते हैं। हालांकि, जो लोग इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, उन्हें इसी प्राइस रेंज में अच्छे लुक-फीचर्स और रेंज वाली टाटा की इलेक्ट्रिक कार भी मिल जाएगी।

सबसे पहले आपको बता दें कि टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) की एक्स शोरूम प्राइस महज 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है। टियागो ईवी के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 11.89 लाख रुपये है। आप सोच रहे होंगे कि इस प्राइस रेंज में मारुति सुजुकी कंपनी की कौन-कौन सी कारें आती हैं तो आइए, आपको विस्तार से बताते हैं।

मारुति सुजुकी की स्विफ्ट और बलेनो हैचबैक के साथ ही सेडान सेगमेंट में डिजायर, क्रॉसओवर सेगमेंट में फ्रॉन्क्स और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ब्रेजा की बंपर बिक्री होती है। अब इनकी कीमतों की बात करें तो मारुति स्विफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.03 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, मारुति बलेनो की कीमत 6.66 लाख रुपये से शुरू होकर 9.88 लाख रुपये तक जाती है। मारुति डिजायर की कीमत 6.57 लाख रुपये से शुरू होकर 9.39 लाख रुपये तक जाती है। मारुति फ्रॉन्क्स की एक्स शोरूम प्राइस 7.51 लाख रुपये से शुरू होकर 13.04 लाख रुपये तक जाती है। ब्रेजा की कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू होती है। मारुति की ये कारें पेट्रोल और सीएनजी विकल्पों में हैं और माइलेज के मामले में भी अच्छी हैं।