सिरसा जिले के गांव भीवां के सरकारी स्कूल की छात्राओं ने स्कूल के टीचर पर गंभीर आरोप लगाए हैं, कहा है कि कई महीनों से टीचर उनके साथ घिनौना काम कर रहा है, एक दिन पहले शिक्षक स्कूल की कई छात्राओं को विज्ञान प्रदर्शनी पर ले गया था, जहां उसने आपकी गाड़ी में अश्लील गाने लगाकर हरकत की, उसके बाद छात्राओं ने अपने घर और स्कूल में आकर पूरी बात बताई, अगले दिन स्कूल में पुरे गांव के लोगों ने एकत्रित होकर आरोपी शिक्षक से बातचीत की, बाद में पुलिस को मामले की सुचना दी, सुचना के बाद एसएचओ और डीएसपी स्कूल में पहुंचे, वहां सभी स्टूडेंट्स के आरोपों के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया, मौके पर पहुंची खंड शिक्षा अधिकारी ने भी मामले की शिकायत विभाग के बड़े अफसरों को की, उसके बाद आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है, आज कोर्ट में भी छात्राओं ने अपने बयान दर्ज करवाए हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अंजू सेन|
छात्राओं के साथ टीचर करता था घिनौना काम| स्कूल में हंगामा| आरोपी टीचर गिरफ्तार| Police| School|
parmodkumar