कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में टीचर्स ट्रेनिंग वर्कशॉप: 106 कॉलेजों के टीचर्स को न्यू एजुकेशन पॉलिसी के बारे में बताएंगे NAAC एक्सपर्ट

Parmod Kumar

0
173

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में न्यू एजुकेशन पॉलिसी को लागू करने के उद्देश्य से आज 5 दिवसीय कार्यशाला शुरू होने जा रही है। खास बात यह है कि इस कार्यशाला में यूनिवर्सिटी से संबद्ध प्रदेशभर के 106 कॉलेजों के प्रिंसिपल और 2-2 टीचर्स को मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया जाएगा। NAAC स्टियरिंग कमेटी के को-ऑर्डिनेटर प्रो. दिनेश कुमार, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. मंजुला चौधरी, रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. बीएस बोडला, प्रो. अनीता दुआ, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. पवन शर्मा, प्रो. राकेश कुमार, प्रो. अंकेश्वर प्रकाश अलग-अलग विषयों पर कॉलेज के प्रिंसिपल और टीचर्स को ट्रेनिंग देंगे। 17 जून तक चलने वाली इस कार्यशाला का आज VC प्रो. सोमनाथ सचदेवा शुभारंभ करेंगे। कुलपति प्रो. सचदेवा ने कहा कि नई शिक्षा नीति को लागू करने वाली कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी पहली यूनिवर्सिटी है। इसी कड़ी में यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों के प्रिंसिपल और 2-2 टीचर्स को मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया जाएगा। कार्यशाला में IIHS के प्रिंसिपल एवं कार्यशाला के प्रशासनिक आयोजक डॉ. संजीव कुमार गुप्ता, डीन एकेडमिक अफेयर प्रो. मंजूला चौधरी, कोऑर्डिनेटर प्रो. अनिता दुआ उपस्थित रहेंगी।