फुटबॉल में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार एएफसी एशिया कप में बनाई जगह

Parmod Kumar

0
157

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने मंगलवार को उलानबटोर में खेले गये ग्रुप बी के मैच में फलस्तीन की फिलीपीन्स पर जीत से एएफसी एशियाई कप फाइनल्स के लिये क्वालीफाई कर लिया। इस परिणाम का मतलब है कि फलस्तीन ने ग्रुप में शीर्ष पर रहने के कारण 24 टीम के फाइनल्स के लिये सीधे क्वालीफाई कर लिया जबकि चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज होने के बावजूद फिलीपीन्स बाहर हो गया। यह पहला अवसर है जबकि भारत ने लगातार दूसरी बार एशियाई कप के लिए क्वालीफाई किया है। वह 2019 में ग्रुप लीग से बाहर हो गया था। क्वालीफाईंग के तीसरे दौर के लिये चार – चार टीम के छह ग्रुप बनाये गये हैं। सभी ग्रुप के मैच अलग – अलग स्थलों पर आयोजित किये जा रहे हैं। भारत ग्रुप डी के मैचों की मेजबानी कर रहा है। छह क्वालीफाईंग ग्रुप में से केवल शीर्ष पर रहने वाली टीम ही सीधे क्वालीफाई करेंगी। इसके अलावा अपने ग्रुप में दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम को भी आगे बढ़ने का मौका मिलता है। भारत के ग्रुप डी में छह अंक हैं और वह गोल अंतर में हांगकांग से पीछे दूसरे स्थान पर है। उसने हांगकांग के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच से पहले ही क्वालीफाई कर लिया। ग्रुप डी में अफगानिस्तान और कंबोडिया ने अपना खाता नहीं खोला है और वे पहले ही बाहर हो चुके हैं। ऐसे में भारत अगर हांगकांग से हार भी जाता है, तब भी उसके पास ग्रुप बी के उपविजेता फिलीपींस की तुलना में अधिक अंक होंगे और इस प्रकार वह सर्वश्रेष्ठ पांच उपविजेता टीम के रूप में क्वालीफाई कर जाएगा। भारत ने अपने पहले मैच में कप्तान सुनील छेत्री के दो गोल के दम पर कंबोडिया को 2-0 से हराया था। उसने अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान पर 2-1 से जीत दर्ज की थी। भारत ने कुल मिलाकर पांचवीं बार इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई किया है।