तहसील कार्यालय के बाहर किसानों ने बांधी भैंस, बीन बजाते हुए लेकर पहुंचे थे, जानिए पूरा माजरा?

Parmod Kumar

0
543
हरियाणा के सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा में स्थित तहसील कार्यालय के बाहर आज जमाल गांव के किसानों ने भैंस लाकर बांध दी, दरअसल किसान भैंस के आगे बीन बजाते हुए लेकर आये थे, इसके साथ किसानों ने तहसीलदार और पटवारी के खिलाफ प्रदर्शन किया, भैंस इसलिए लेकर आये थे ताकि सरकार तक उनकी बात पहुंचे, किसानों का आरोप है गांव जमाल में एक करीब दस मरले के प्लाट की रजिस्ट्री गलत तरीके से की गयी है, ये विरासत का मामला था, जिसको फर्जी कागजात के जरिये किये गया था, उधर तहसीलदार और गांव के नम्बरदार का कहना है किसी भी तरीके का कोई फर्जी काम नहीं किया गया, जो कागजात थे, उसके आधार पर सही काम किया गया है, आरोप बेबुनियाद है, देखिये ये पूरी रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here