रोहतक में दम घुटने से दस माह की बच्ची की मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की परिवार ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहा था। जिसके कारण छोटी बच्ची की दम घुटने के कारण मौत हो गयी, और परिवार के बाकि सदस्यों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है की यह परिवार सोमवार की रात कमरे में अंगीठी जलाकर सोया था। रात को पड़ोसी के कॉल करने पर किसी ने फोन नहीं उठाया। उन्होंने इस घटनाक्रम की सारी जानकारी रात करीब साढ़े 12 बजे पुलिस को दी।
पुलिस के आने पर दरवाजा तोड़कर देखा तो परिवार के पांचों सदस्य बेहोश मिले। तत्काल ही उन्हें पीजीआई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 10 माह की बच्ची को मृत घोषित कर दिया, और परिवार के बाकी सदस्यों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।

















































