‘पांच और निगम का कार्यकाल जल्द होगा खत्म, साथ चुनाव कराने पर होगा विचार’

lalita soni

0
53

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में प्रदूषण पंजाब में जलती पराली के कारण है। मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे। एल्विस यादव को सम्मानित करने के मामले में सीएम ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है सच सामने आ जाएगा।

Haryana: Term of five corporations will end soon said cm manohar lal

हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण पर कहा कि पंजाब में पराली जलने का असर जब दिल्ली तक हो सकता है तो हरियाणा तो रास्ते में है। यहां भी इसका असर पड़ना लाजमी है। हरियाणा सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए हैं। इसके लिए हरियाणा-पंजाब आदि को मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे। सीएम रविवार को चार जनसंवाद कार्यक्रम करने के बाद शाम को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

वहीं, नगर निगम चुनाव पर सीएम ने कहा कि राज्य में पांच और नगर निगम का कार्यकाल पूरा होने वाला है, तीन की वार्डबंदी का कार्य पूरा हो चुका है, उनका भी हो जाएगा तो एक साथ चुनाव कराने पर विचार करेंगे। मुख्यमंत्री ने रामनगर में रविवार को अपने अंतिम जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को समस्याएं सुनीं।

यहां पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने 26 में से 21 जनसंवाद कर लिए हैं, 32 हजार शिकायतें आई हैं, जिसमें 6500 का निपटारा किया जा चुका है। अन्य का जिला स्तर पर व राज्य स्तर पर शीघ्र समाधान होगा। उन्होंने कहा कि रतनगढ़ के लोगों ने कहा कि पांचवीं तक स्कूल है, इसके बाद बाहर जाना पड़ता है तो वहां सुबह व शाम एक बस का चक्कर लगाने के निर्देश दिए, ताकि बच्चे पढ़ सकें।

सीएम ने बताया कि उचाना में जोहड़ व ड्रेन की सफाई, जलनिकासी न होने के मामले में एक निगम की कार्यकारी अधिकारी प्रियंका सैनी व फरियादियों की बात नहीं सुनने, उन्हें धमकाने पर एसएचओ सदर अजैब सिंह को निलंबित किया है, लेकिन बाद में पता चला कि मामला वैसा नहीं था, जैसा बताया गया, तो जांच के बाद यदि बहाल करने जैसी स्थिति पाई जाएगी तो करेंगे।
अल्विस यादव को सम्मानित करने के मामले में सीएम ने कहा कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है, सच सामने आ जाएगा। एसवाईएल के मुद्दे पर दिल्ली के सीएम वाले रोहतक में लगे पोस्टरों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तो पंजाब में आम आदमी पाटी की सरकार है, एसवाईएल की गेंद भी पंजाब सरकार के हाथ है, केजरीवाल को हरियाणा का हक देना चाहिए, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन न करना लोकतांत्रिक चुनौती है। उन्होंने कहा कि पंजाब हठधर्मिता छोड़े और हरियाणा को एसवाईएल का पानी दे।