सोनीपत में KGP पर लुटेरों का आतंक: ड्राइवर के साथ मारपीट कर लूट का प्रयास

Parmod Kumar

0
144

हरियाणा के सोनीपत में रात को केजीपी पर चार युवक एक ट्रक में चढ़ गए और ड्राइवर के साथ मारपीट कर लूट का प्रयास किया। ड्राइवर पर लोहे की रॉड से सिर, हाथ और कमर पर चोटें मारी गई। मौके पर दूसरे ट्रक ड्राइवरों और पुलिस के आ जाने पर बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल ड्राइवर को रात को ही नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया। सूचना के बाद पहले तो पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और उसके बाद अस्पताल पहुंचकर ड्राइवर के बयान दर्ज कर 4 अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट और लूट के प्रयास के आरोप में केस दर्ज किया। ड्राइवर राजेश ने बताया कि उसे पेशाब की हाजत हुई तो वह ट्रक को रोक कर नीचे उतर गया। वह दोबारा से ट्रक में चढ़ा तो इसी बीच चार अज्ञात युवक जबरन उसके ट्रक में चढ़ गए। युवकों ने उससे रुपए मांगे और लोहे की रॉड से उसे पिटना शुरू कर दिया। उसके सिर, हाथ और कमर में लोहे की रॉड से वार किए गए। इसी बीच वहां से गुजरने वाले दूसरे ट्रक चालकों को अनहोनी की आशंका हुई तो डायल-112 पर पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस की गाड़ी को आता देख कर चारों युवक ट्रक से उतर कर फरार हो गए। पुलिस PCR टीम मौके पर पहुंची तो उनको घायल राजेश ने पूरी बात बताई। पुलिस ने वारदात की सूचना थाना कुंडली पुलिस को दी और घायल ड्राइवर राजेश को सोनीपत नागरिक अस्पताल भेजा। इस बीच सूचना के बाद थाना कुंडली से जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर रामकुमार भी मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने मौके का निरीक्षण किया और इसके बाद सुबह गुरुवार अल सुबह 3 बजे नागरिक अस्पताल पहुंच कर घायल ड्राइवर के बयान दर्ज किए। SI रामकुमार ने बताया कि ड्राइवर के साथ लूटपाट के प्रयास में मारपीट की गई है। उसके बयान पर पुलिस ने थाना कुंडली में चार अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 307,393,34 IPC के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस युवकों की पहचान के लिए केजीपी पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच रही है। फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है।