हरियाणा के चप्पल कांड को लेकर आज टिक टोक स्टार एवं भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट को थाना में बुलाया, पुलिस जांच को लेकर बुलाया थाना, थाना में जाने से पहले सोनाली फोगाट ने फेसबुक पर लाइव आकर अपना पक्ष रखा, बोलीं मैं गलत नहीं हूं, मैं जांच में पूरा सहयोग करुंगी, कैसे सोनाली की आंखें भर आयी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह.
थाना में जाने से पहले सोनाली फौगाट की आंखें भर आयी, मैं गलत नहीं हूँ, उठाये ये सवाल!
Parmod Kumar