थाने से 50 मीटर की दूरी पर युवक की तेजधार हथियार से हत्या; काम की तलाश में निकला था, बाद में लाश मिली

BHAWANA GABA

0
498

हिसार में सिटी थाने से करीब 50 मीटर दूर एक युवक की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि सोमवार सुबह वह घर से काम पर जाने के लिए निकला था। कुछ ही घंटे बाद जिंदल पार्क के शौचालय में उसकी खून से सनी लाश मिली। पुलिस ने मंगलवार इसका पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं परिवार में सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे जिंदल पार्क के चौकीदार ने युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी थी। शव मिलने के मामले की सूचना पर डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे थे। बाद में उसकी पहचान शहर के सेक्टर-14 निवासी कपिल के रूप में हुई। वह यहां परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था। पिता रामबाबू धोबी व कपड़े प्रेस करने का काम करते हैं। मां ने बताया कि वह सोमवार सुबह करीब 9 बजे काम की तलाश में निकला था। दोपहर को बात भी हुई थी, मगर जब फिर से फोन ट्राई किया तो बंद मिला। इसके बाद सूचना मिली कि किसी ने बेटे को मार दिया है। हमारी किसी से दुश्‍मनी नहीं है। घर में कमाने वाला केवल बेटा ही था। बीमारी के कारण मैं भी काम नहीं कर पाती हूं। ऐसे में अब क्‍या होगा मुझे इंसाफ चाहिए। इसी शोक के बीच पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here