हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह पहुंचे रोड़ी, सब डिवीजन बिजली निगम का किया उद्धघाटन, अब यहीं से बिजली की साड़ी समस्याएं होंगी दूर, किसानों को मिलेगा फायदा, चौधरी बोले: आज मंत्री बनकर गांव में आया हूँ, 87 वाली याद ताजा हो गयी, थारा एमएलए भी मैं, लाइनमेन, जेई, एसडीओ सबकुछ भी मैं, मेरे से काम लो, आज 87 वाली याद ताजा हुई, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह












































