नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा घरेलू टेस्ट सीरीज हार चुकी है। तीन मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम मेहमान टीम के खिलाफ 0-2 से पीछे है और उसे एक मैच खेलना है। यह 12 साल में घरेलू धरती पर भारत की पहली टेस्ट सीरीज हार भी रही। घरेलू मैदान पर भारत के दबदबे की चर्चाओं को ब्लैककैप्स ने खत्म कर दिया, जिन्होंने बेहतरीन परिस्थितियों का फायदा उठाया। मेजबान टीम की हार के बाद जहां उनकी कड़ी आलोचना हो रही है।
 
  
 

















































