7 करोड़ के ऑलराउंडर ने फेंकी ऐसी गेंद, किसी की हंसी छूटी तो कोई हैरान रह गया!

parmodkumar

0
18

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर के लिए 2025 का साल कमाल का था। उन्होंने दुनिया भर की टीम लीग में कमाल का प्रदर्शन किया। वह 2025 में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे। 69 मैचों में होल्डर ने 97 विकेट लिए। वह निचले क्रम में आकर छक्के-चौके भी मारते हैं। इसी वजह से आईपीएल 2026 की नीलामी में उनपर 7 करोड़ की बोली लगी। साल 2026 के पहले ही दिन जेसन होल्डर ने ऐसी गेंद फेंकी की हर किसी की हंसी छूट गई।

जेसन होल्डर के साथ से छूटी गेंद
यूएई की आईएलटी20 में जेसन होल्डर अबु धाबी नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं। टूर्नामेंट के एलिमिनेटर मुकाबले में नाइट राइडर्स का सामना दुबई कैपिटल्स से थे। पारी के दूसरे ओवर में दूसरी ही गेंद पर होल्डर ने विकेट ले लिया। लेकिन 5वीं गेंद डालने समय उनके हाथ से छूट गई। यह उड़ते हुए तीसरे-चौथे स्लिप में जाकर गिरी। इसके बाद हर किसी की हंसी छूट गई। होल्डर खुद भी हंसने लगे लेकिन फिर अंपायर ने इसे नो बॉल करार दे दिया। इस फैसले से नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का रिएक्शन देखने वाला था। गेंद पिच के बाद गिरी थी इसी वजह से क्रिकेट के नियम के अनुसार यह नो बॉल दिया गया।
क्वालिफायर-2 में पहुंची नाइट राइडर्स
जेसन होल्डर अबु धाबी नाइट राइडर्स के कप्तान हैं। उनकी टीम लीग के क्वालिफायर-2 में पहुंच गई है। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर अबु धाबी ने 7 विकेट पर 158 रन बनाए। माइकल पेपर ने 72 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। मिडिल ऑर्डर के फेल होने के बाद होल्डर ने 11 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाकर टीम को 150 के पार पहुंचाया।

17वें ओवर में दुबई कैपिटल्स की पारी 108 रनों पर ही सिमट गई। कप्तान मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। सुनील नरेन और लियाम लिविंगस्टोन के अलावा जेसन होल्डर ने भी तीन विकेट झटके। अब दूसरे क्वालिफायर में टीम का मुकाबला एमआई एमिरेट्स से होगा।