आज से दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत, मानसून सत्र को लेकर सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है।

Parmod Kumar

0
243

दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र की 29 जुलाई से से शुरुआत हो रही है. मानसून सत्र को लेकर सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. विपक्षी दल बीजेपी ने भी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. इन सबके बीच विधानसभा के बाहर दिल्ली कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि केन्द्र सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार के दौरान सब्ज़ी, राशन, तेल और गैस जैसी सभी ज़रूरी चीजें महंगी हो गयी हैं. दिल्ली में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. इसको लेकर ही कांग्रेस आज विधानसभा के बाहर दिल्ली सरकार के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रही है.

सत्र के पहले ही दिन बवाल मचता दिखा. सदन में बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने आप विधायक को औकात में रहने का बयान दे दिया. इस पर आप के विधायकों ने विरोध जताया. स्पीकर ने ओपी शर्मा को माफी मांगने कहा, लेकिन शर्मा ने माफी नहीं मांगी, इसपर उन्हें एक दिन के लिए सदन से निष्काशित कर दिया गया. सदन में सुबह 11 बजे ओलंपिक पदक विजेता मीरा चानू को बधाई दी गई.