दिल्ली में जहरीली होती हवा की असल वजह क्या है, अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने इस पर अपनी रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट कहती है, नवंबर की शुरुआत से ही आसमान धुंधला दिखना शुरू हो जाता है. इसकी बड़ी वजह है पराली का धुआं. पंजाब और हरियाणा के किसानों के लिए भले ही पराली जलाना इसे खत्म करने का सबसे आसान विकल्प हो, लेकिन इससे नवंबर और दिसम्बर के महीने में भयानक प्रदूषण की स्थिति बनती है.
1- सैटेलाइट इमेज से धुएं की वजह पहचानी
नासा ने 11 नवंबर को गौर किया कि पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने से उत्तर-पश्चिम भारत की हवा प्रदूषित हो रही है. एयर क्वालिटी गिर रही है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नवम्बर में पराली जलने के मामले बढ़ने के कारण ऐसा होना शुरू हो जाता है. इसे समझने के लिए पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की तरफ उठने वाले धुएं की सैटेलाइट इमेज ली गई.
2- जहरीली हवा की एक वजह पाकिस्तान भी
नासा का कहना है, पाकिस्तान में पराली के कारण जलने वाली आग से निकला धुआं भी इस प्रदूषण को बढ़ाने का काम कर रहा है. नासा के मार्शेल स्पेस फ्लाइट सेंटर में काम करने वाले पवन गुप्ता का कहना है, 11 नवंबर को जलाई गई पराई के कारण हुए धुएं से कम से कम 2.2 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं.
3- WHO के मानक से 25 गुना से अधिक प्रदूषण
दिल्ली में प्रदूषण का पता लगाने वाले सेंसर से जो डाटा मिला है वो और भी चौंकाने वाला है. रिपोर्ट कहती है, 11 नवंबर को दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले बारीक कण PM2.5 और PM 10 का स्तर 400 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था. जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है, वातावरण में इन पार्टिकल्स का लेवल 15 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होना चाहिए.
4- पंजाब में पराली जलाने के 74,000 हॉटस्पॉट मिले
रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसर के जरिए दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. जैसे- पंजाब में पराली जलने के 74,000 हॉटस्पॉट रिकॉर्ड किए गए. हालांकि 2016 में पंजाब में ऐसे हॉटस्पॉट की संख्या 85000 थी. 2000 के मुकाबले हरियाणा में ऐसे हॉटस्पॉट की संख्या कम हुई है, लेकिन अभी भी यह प्रदूषण को इस स्तर तक बढ़ने के लिए जिम्मेदार है. इसे अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान से उठने वाला धुआं भी दिल्ली की तरफ बढ़ता है.
5- ट्वीट में दिखाया, कैसे लाल रंग के स्पॉट बता रहे हैं जहरीली हवा का हाल
नासा ने एक ट्वीट करके यह दिखाया है कि कैसे पंजाब, हरियाणा में पराली जलने से दिल्ली में हवा जहरीली हो रही है. ट्वीट में दिखाए गए मैप में 31 अक्टूबर से लेकर 5 नवम्बर बीच में पराली की आग को लाल रंग के स्पॉट से दिखाया गया है. मैप में दिखाए गए हालात चौंकाने वाले हैं.
अकेले पराली नहीं, ये वजह भी हैं जिम्मेदार
दिल्ली में स्मोग के लिए सिर्फ पराली ही नहीं, इसके लिए और भी फैक्टर जिम्मेदार हैं. इनमें औद्योगिक प्रदूषण, कचरा जलना, निर्माण से जुड़े कार्य, गाड़ियों से निकलने वाला धुआं शामिल हैं. इनसे भी हवा में प्रदूषण के लिए जिम्मेदार बेहद बारीक कण PM पार्टिकल्स बढ़ते हैं. नतीजा प्रदूषण के स्तर में इजाफा होता है.