हरियाणा के ऐलनाबाद में उपचुनाव की घोषणा के साथ ही सड़क नामा की चुनाव यात्रा गांव गांव जा रही है, हम आपको किसानों के साथ-साथ वोटर से भी रूबरू करवा रहे हैं, गांव की समस्याओं पर भी अपडेट दे रहे हैं, रामपुरा बगड़िया में मिला गुस्से से भरा युवक, बोला मैं गांव का नाई, घर घर जाकर निकाल दूंगा सरकार की अकड़, देखिये गुस्से से भरे युवक क्या बोले?
 
  
 



















































