गांव कुम्हारिया के दो युवक वीजा लेकर रूस में पढ़ाई करने के लिए गए थे लेकिन अब यूक्रेन में फंस गए हैं।अ इन युवकों को रशियन आर्मी में नौकरी देने का लालच देकर फंसाया गया। युवकों ने अपने परिवार को वॉट्सऐप कॉल कर कहा है कि बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। हमें बचा लो। हमारे पास एक-दो दिन बचे हैं। इसके बाद हमें युद्ध में भेज दिया जाएगा।
नौकरी के बहाने सेना में किया भर्ती, वीडियो जारी कर लगाई मदद की गुहार,यूक्रेन में फंसे हरियाणा के दो युवक
parmodkumar















































