सिडनी: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने सिडनी टेस्ट में शतक ठोक दिया है। सीरीज के पहले दिन मैच में बेथेल बेंच पर थे। चौथे में उन्हें खेलने का मौका मिला और चौथी पारी में 40 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिक निभाई थी। अब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बेथेल के बल्ले से शतक निकला है। पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने जैक क्राउली को आउट कर दिया था। इसके बाद बेथेल क्रीज पर उतरे थे।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेथेल का पहला शतक
जैकब बेथेल को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक बनाए बिना ही इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू का मौका मिल गया। उन्होंने 162 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। मैच के चौथे दिन टी ब्रेक से पहले चौका लगाकर उन्होंने अपना शतक पीरा किया। यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका पहला शतक है। वह इंग्लैंड के सिर्फ 5वें खिलाड़ी हैं, जिसने टेस्ट में अपना पहला फ्स 13 चौकों की मदद से वह शतक तक पहुंचे।
स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम PAK, लॉर्ड्स, 2010
गस एटकिंसन बनाम SL, लॉर्ड्स, 2024
जैकब बेथेल बनाम AUS, सिडनी, 2026
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बढ़त बनाई
जो रूट के शतक की मदद से इंग्लैंड ने पहली पारी में 384 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार पलटवार किया। ट्रेविस हेड ने 163 जबकि स्टीव स्मिथ ने 138 रन बनाए। ब्यू वेबस्टर ने नाबाद 71 रनों का योगदान दिया और इससे ऑस्ट्रेलिया ने बोर्ड पर 567 रन टांग दिए। दूसरी पारी में 4 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद डकेट के साथ बेथेल ने दूसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। डकेट के आउट होने के बाद जो रूट भी सस्ते में निपट गए। चौथे विकेट के लिए हैरी ब्रूक के साथ शतकीय साझेदारी बनाकर बेथेल ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में बढ़त दिला दी।













































