स्प्रे करने के लिए सबसे शानदार जुगाड़, सिर्फ इतने रुपए में करें तैयार

Parmod Kumar

0
223

आज के समय में किसानों को खेती में काफी खर्चा करना पड़ता है और साथ ही काफी ज्यादा मेहनत करने के बाद ही किसानों को अच्छी आमदनी हो पाती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जुगाड़ के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो किसानों का लाखों रुपए का खर्चा और साथ ही मेहनत भी बचाएगा। किसानों को अक्सर फसलों पर स्प्रे करने के लिए भारी भरकम टैंक को अपनी पीठ पर उठाकर चलना पड़ता है। इसके साथ ही पुरे खेत में स्प्रे करने के लिए लेबर को लगाना पड़ता है जिससे खर्चा भी काफी ज्यादा होता है। लेकिन ये 7 फ़ीट का जुगाड़ किसानों को स्प्रे करने के काम को बिलकुल आसान कर देगा और ना तो किसानों को भारी टैंक उठाकर चलना पड़ेगा और ना ही लेबर की जरूरत होगी।खास बात ये है कि किसान इसे हर एक फसल में स्प्रे करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस जुगाड़ के साथ एक 7 फ़ीट का डंडा लगाकर उसके ऊपर एक बड़ी सी स्प्रे पाइप लगाई गयी है और ऊपर एक क्रॉस बनाकर उसके ऊपर 3 स्प्रे नोज़ल लगाए गए हैं। जो नोज़ल स्प्रे पंप में लगे होते हैं इसमें भी उन्ही का इस्तेमाल किया गया है। इसके निचे एक छोटी सी ट्रॉली बनाकर एक टायर लगा दिया गया है और उसके ऊपर स्प्रे पंप को फिट किया गया है। इसे चलने के लिए पीछे हैंडल दिए गए हैं और किसान इसे बहुत आसानी से बहुत कम मेहनत में चला सकते हैं। खर्चे की बात करें तो इस जुगाड़ को तैयार करने में सिर्फ 2500 से 3000 रुपए का खर्चा हुआ है।