हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा-जजपा (भारतीय जनता पार्टी- जननायक जनता पार्टी) शासन के 2,500 दिन पूरे होने पर सोमवार को यहां कहा कि भ्रष्टाचार पर रोक लगाना और केवल योग्यता के आधार पर नौकरी मिलना उनकी सरकार की दो सबसे बड़ी उपलब्धियां हैं।
उन्होंने कहा कि शासन व्यवस्था में लाए गए बदलावों से न सिर्फ भ्रष्टाचार उन्मूलन हुआ है, बल्कि योग्यता के आधार पर ही नौकरियां मिलनी सुनिश्चित हुई हैं।
खट्टर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश और केवल योग्यता के आधार पर नौकरी मिलना उनकी सरकार की दो सबसे बड़ी उपलब्धियां हैं।