Auto Market Sirsa News – 50 लाख रुपये से बनाई जाएगी चहारदीवारी टेंडर लगा दिया गया है ,ऑटो मार्केट के साथ लगती नगर परिषद की जमीन को सुरक्षित करेगा प्रशासन !

parmodkumar

0
204

नगर परिषद की ओर से टेंडर लगा दिया गया है। जानकारी के अनुसार, ऑटो मार्केट के साथ नगर परिषद की 20 एकड़ जमीन खाली पड़ी है !ऑटो मार्केट के साथ लगती नगर परिषद की सरकारी जमीन पर लोग अस्थायी तौर पर लोग कब्जा कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन इस जमीन का सुरक्षित करने के लिए यहां पर चहारदीवारी का निर्माण करवाएगा। इस पर करीब 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

इस जमीन पर दशहरा कार्यक्रम और पटाखों की स्टॉल लगाई जाती है। जब भी कार्यक्रम होते हैं तो नगर परिषद के कर्मचारियों को बड़े स्तर पर मलबा व कचरा उठाना पड़ता है। कई बार यहां पर डाले गए कचरे में आग लग चुकी है। कचरे में विचरण कर रहे बेसहारा पशुओं और कुत्तों के कारण लोगों को परेशानी होती है। ऐसे में नगर परिषद ने इस जमीन की चहारदीवारी करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 50 लाख रुपये का टेंडर लगा दिया गया है।