दूल्हा बन ताऊ DC के पास पहुंचा| मेरी Family ID बनाओ या मेरा ब्याह कराओ| DC भी हैरान| Rewari| CM|

parmod kumar

0
256

हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले एक 71 वर्षीय ताऊ ने डीसी ऑफिस में जाकर फॅमिली आईडी के लिए हैरान कर देने वाला प्रदर्शन किया, ताऊ दूल्हे की टोपी पहनकर डीसी ऑफिस में पहुंचा, कहा कि मेरी फॅमिली आईडी बनाओ या मेरा ब्याह कराओ, दरअसल ताऊ की पत्नी छह साल पहले मर चुकी है, ऐसे में उसकी फॅमिली आईडी नहीं बन रही है, जिसके चलते उसको किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, देखिये ये वीडियो