हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, 17 मार्च को पेश होगा पहला बजट
बजट सत्र का कार्यक्रम घोषित
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 28 मार्च तक चलेगा। यह सत्र दो चरणों में आयोजित होगा। 17 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, जो वित्त मंत्री भी हैं, अपनी सरकार का पहला बजट पेश करेंगे।
बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से होगी। इससे पहले, चंडीगढ़ में बिजनेस सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, ऊर्जा मंत्री अनिल विज, संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा सहित कई अन्य विधायक शामिल हुए।
बजट पेश करने की तिथि में बदलाव
पहले बजट 13 मार्च को पेश किया जाना था, लेकिन होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए इसकी तिथि में बदलाव कर 17 मार्च कर दी गई है। इसके अलावा, छुट्टियों में भी संशोधन कर सदन की कार्यवाही अधिक दिनों तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
बजट सत्र का विस्तृत कार्यक्रम
- 8 मार्च – शनिवार (अवकाश)
- 9 मार्च – रविवार (अवकाश)
- 10-12 मार्च – राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा
- 13 मार्च – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जवाब
- 14 मार्च – होली (अवकाश)
- 15-16 मार्च – शनिवार व रविवार (अवकाश)
- 17 मार्च – मुख्यमंत्री द्वारा बजट पेश किया जाएगा
- 18-20 मार्च – बजट पर विस्तृत चर्चा
- 21-22 मार्च – बजट अनुदान मांगों पर चर्चा
- 23 मार्च – अवकाश
- 24-25 मार्च – अनुदान मांगों पर विचार
- 26 मार्च – विधानसभा समितियों की रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी
- 27 मार्च – बजट अनुमान पर चर्चा का जवाब देंगे मुख्यमंत्री, उसके बाद बजट पास किया जाएगा
- 28 मार्च – अन्य विधायी कार्य और विभिन्न विधेयकों की प्रस्तुति
विपक्ष की मांग पर बढ़ाया गया सत्र
विपक्ष की मांग को देखते हुए सरकार ने बजट सत्र की अवधि बढ़ाई है। इससे पहले, यह सत्र 25 मार्च तक प्रस्तावित था, लेकिन अब इसे तीन दिन और बढ़ाकर 28 मार्च तक चलाया जाएगा।
महत्वपूर्ण विधेयकों की होगी प्रस्तुति
इस बजट सत्र के दौरान सरकार विभिन्न महत्वपूर्ण विधेयकों को सदन में पेश करेगी। साथ ही, बजट अनुदान मांगों पर भी विस्तृत चर्चा होगी, जिससे विभिन्न विभागों को आवंटित धनराशि पर फैसला लिया जाएगा।
हरियाणा के इस बजट सत्र से जनता को कई महत्वपूर्ण घोषणाओं की उम्मीद है। देखना होगा कि सरकार किन नई योजनाओं और नीतियों की घोषणा करती है।