सैर करने के लिए निकले युवक को बस ने मारी टक्कर, हुई मौत

Lalita Soni

0
284

bus hit the young man who went out for a walk he died

आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है जहां जींद जिले के चांदपुर गांव में बड़ा हादसा देखने को मिला। इस हादसे में सुबह सैर करने के लिए निकले युवक …

जींद (अमनदीप पिलानिया) : आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है जहां जींद जिले के चांदपुर गांव में बड़ा हादसा देखने को मिला। इस हादसे में सुबह सैर करने के लिए निकले युवक को हरियाणा रोड की बस ने टक्कर मार दी जो हिसार डिपो की है जिससे युवक प्रमोद की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि बस हिसार से चंडीगढ़ जा रही थी। ड्राइवर मौके से बस को छोड़कर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।