हिसार में गुरुवार रात करीब 2 बजे तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने पर 6 युवकों की मौत हो गई। गाड़ी रोड पर एक मोड आने पर अनियंत्रित होकर स्कूल के लगे साइन बोर्ड से टकराई। हादसा आदमपुर अग्रोहा रोड पर पास हुआ। सभी युवक देर रात आदमपुर में एक शादी से लौटकर अपने घर वापस आ रहे थे। सुबह जब लोग सैर करने निकले तो उन्हें दुर्घटनाग्रस्त कार को देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतक आदमपुर के किशनगढ़, खारा बरवाला के रहने वाले थे। सभी के शव आदमपुर सरकारी अस्पताल रखे गए हैं। कार में घटना के समय 7 युवक सवार थे। इसमें एक गंभीर घायल हुआ है।
मृतकों में खारा का 23 साल का सागर व 22 साल का शोभित और किशनगढ़ का 24 वर्षीय अरविंद, 22 साल का अभिनव, 25 साल का अशोक व 23 साल का दीपक शामिल हैं। जबकि भुनेश निवासी सूरतगढ़ राजस्थान घायल है।अनियंत्रित गाड़ी पेड़ और बिजली के खंभे को तोड़ते हुए एक तरफ जाकर पलट गई। मृतकों को कार से लोगों ने दरवाजों को रस्सों से खींच कर बाहर निकाला। कार की सीट पर खून ही खून बिखरा हुआ था। युवकों की मौत के बाद खारा और किशनगढ़ गांव में मातम छा गया है।