मोगा क्षेत्र में मिली रतिया के युवक से छीनी गई कार, हत्या के बाद यही कार छीनकर फरार हुए थे आरोपी

Parmod Kumar

0
361

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद मानसा क्षेत्र में रतिया के गांव भुंदड़वास निवासी जगतार सिंह से लूटी गई आल्टो कार मोगा क्षेत्र में मिली है। मोगा क्षेत्र में यह कार सड़क किनारे गड्ढों में मिली है। इसकी सूचना किसी ने मानसा पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लिया। हमलावरों ने गाड़ी की नंबर प्लेटें निकालकर गाड़ी के अंदर रख दी थी। हालांकि, अभी गाड़ी मिलने की जानकारी रतिया पुलिस या कार मालिक तक नहीं पहुंची है। मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या के बाद हमलावर रविवार शाम को फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र के गांव भुंदड़वास निवासी जगतार सिंह की आल्टो कार छीनकर उसमें फरार हो गए। आरोपियों ने पिस्तौल के बल पर आल्टो कार छीन ली जबकि अपनी गाड़ी वहीं छोड़ गए थे। इसके बाद जगतार सिंह ने मामले की सूचना पंजाब पुलिस को दी। सोमवार को भी पंजाब के मानसा जिला की पुलिस जगतार सिंह से पूछताछ करने में लगी रही। घटना के बाद जगतार सिंह का परिवार भी सहमा हुआ है। बता दें कि पंजाबी गायक एवं कांग्रेसी नेता सिद्धू मुसेवाला रविवार को जब अपने दो साथियों के साथ मानसा के गांव जवाहरके के रास्ते गांव खारा-बरनाला की तरफ जा रहे थे तो उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी गई। भुंदड़वास के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार जगतार सिंह की बहन पंजाब के मानसा जिले के गांव खड़क सिंह में विवाहित है। रविवार को जगतार सिंह आल्टो कार में अपनी मां गुरमीत कौर व दो बच्चों के साथ बहन से मिलने गया था। बताया जा रहा है कि जब अपने गांव लौट रहे थे, तभी हमलावरों ने गांव जवाहरके के पास उनकी कार को पिस्तौल के बल पर रुकवा लिया। दो हमलावरों पिस्तौल दिखा जगतार सिंह को कार से नीचे उतरने के लिए कहा। जब जगतार ने विरोध किया तो हमलावरों ने कहा कि हम दो मर्डर करके आए हैं, तीसरा और कर देंगे। इसके बाद जगतार की मां गुरमीत कौर ने हमलावरों को ऐसा करने से रोका और कार से नीचे उतर आए। इसके बाद हमलावर कार में सवार होकर फरार हो गए।