देश के करोड़ों किसानों को केंद्र सरकार ने दी खुशखबरी, PM Kisan की KYC कराने की तारीख आगे बढ़ाई

Parmod Kumar

0
133

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने इस योजना में लाभ पाने के लिए अब तक ई- केवाईसी कराने की आखिरी तारीख को 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त करने का फैसला किया है। इसका मतलब यह है कि जो भी किसान अब तक अपनी ई-केवाईसी नहीं करा पाए हैं, वो अब 31 अगस्त तक करा सकते हैं। केंद्र सरकार ने इस योजना का लाभ सही किसानों तक पहुंचाने के लिए ई-केवाईसी कराने का फैसला किया है। अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी है और अपने ई-केवाईसी नहीं कराई है, तो आने वाली 12वीं किस्त का पैसा आपके खाते में नहीं आएगा। पीएम किसान के ऑनलाइन पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस योजना का लाभ उठाने के लाभार्थियों को ई- केवाईसी कराना अनिवार्य है। इसे आप पीएम किसान के ऑनलाइन पोर्टल पर मोबाइल ओटीपी के जरिए करा सकते हैं। इसे साथ ही अगर आप बायोमेट्रिक आधारित ई- केवाईसी भी करा सकते हैं।