नहीं थम रहा नशे से मौत का सिलसिला, ओवरडोज से युवक की मौत

Parmod Kumar

0
155

नशे की ओवरडोज से हरियाणा के सिरसा के थाना रानियां के गांव कुत्ताबढ़ के 18 वर्षीय युवक की मंगलवार को मौत हो गई। इसके उपरांत कुत्ताबढ़ के ग्रामीणों ने चौधरी देवीलाल ओटू वियर हेड पर पहुंचकर शव सहित सड़क पर जाम लगाया तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ भड़ास निकाली। ऐसे में रानियां थाना प्रभारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय युवक चरणजीत उर्फ चन्नी पुत्र बूटा सिंह परिजनों के साथ दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। करीब एक वर्ष से चन्नी गलत संगत में पड़कर मेडिकल नशे का सेवन करने लगा। इसकी घर वालों को कोई भनक नहीं लगी। मंगलवार सुबह चन्नी अपने घर के शौचालय में नशे का टीका लगा रहा था। इसी दौरान उसकी हालत गंभीर हो गई। काफी समय तक वह शौचालय से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने उसे संभाला। ओवरडोज के कारण युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना परिवारजनों सहित गांव के लोगों को मिली तो काफी लोग इकट्ठे हो गए तथा गांव की महिलाओं सहित चौधरी देवीलाल ओटू वियर हेड पर जाम लगा दिया। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान थाना प्रभारी ने लोगों को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस पर ग्रामीण मान गए। इसके बाद पुलिस ने शव को सिरसा के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। बता दें कि युवक के दो भाई और एक बहन है। युवक दवा की गोलियों का घोल बनाकर इंजेक्शन से उसका सेवन करता था। युवक की मौत मामले की शिकायत आई है। इसके बाद अब कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।