सिद्धू के सलाहकार के विवादित बोल नहीं थम रहे! सीएम अमरिंदर की पाकिस्तानी दोस्त को बताया राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा।

Parmod Kumar

0
340

पंजाब का सियासी पारा इन दिनों पूरी तरह से चढ़ा हुआ है. राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से लंबी मीटिंग के बाद भी उनके एडवाइजर मालविंदर सिंह के तेवर ढीले नहीं पड़े हैं.उन्होंने सीएम कैप्टन अमरिंदर पर तीखा हमला बोला है. इंदिरा गांधी के विवादित कार्टून के बाद अब सीएम अमरिंदर उनके निशाने पर हैं. सिद्धू के एडवाइजर ने कश्मीर को लेकर दिए गए बयान पर कैप्टन अमरिंदर की प्रतिक्रिया का मजाक उड़ाया. उन्होंने सीएम अमरिंदर की पाकिस्तानी महिला मित्र अरुषा आलम को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बता दिया.

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के सलाहकार मालविंदर माली ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए राज्य के सीएम पर हमला बोला. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में सीएम अमरिंदर और उनकी दोस्त अरुषा आलम की तस्वीरें पोस्ट की है. उन्होंने पंजाब के डीसीपी और चीफ सेक्रेटरी के साथ उनकी पाकिस्तानी दोस्त अरुषा की फोटो शेयर कर इस दोस्ती को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है.

‘ताक पर रखे गए विदेश मंत्रालय के नियम’

मालविंदर सिंह ने अरुषा आलम के पाकिस्तानी नागरिक होने के बाद भी उनके वीजा नियमों में ढील देने को लेकर सीएम अमरिंद पर तीखी टिप्पणी की. इसके साथ ही वह अकाली दल नेता हरसिमरत कौर बादल पर आरोप लगाने के मामले में भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री रहते हुए हरसिमरत बादल ने कैप्टन अमरिंदर की महिला मित्र को वीजा दिलवाया था. सिद्धू के सलाहकार ने आरोप लगाया कि विदेश मंत्रालय के नियमों को ताक पर रखकर उन्होंने कैप्टन के लिए फेवर किया था.

सीएम अमरिंदर पर बोला तीखा हमला

बात दें कि इन दिनों सिद्धू के सलाहकार एक के बाद एक विवादित बयान देकर चर्चा में बने हुए हैं. कई कांग्रेस नेताओं को वह अब तक अपने निशाने पर ले चुके हैं. लेकिन माना जा रहा है कि सोमवार को सिद्धू के साथ हुई उनकी बैठक के बाद उनके तेवरों में कुछ बदवाल आ सकता है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. सिद्धू से मिलने के बाद वह और भी तल्ख नजर आए.

माली की बयानबाजी के बाद अब पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर भी सवाल उठने लगे हैं. उनके सलाहकार होकर इस तरह की बयानबाजी के बाद सिद्धू पर सवाल उठने लाजमी हैं. दोनों के बीच सोमवार को हुई काफी लंबी मीटिंग के बाद भी उनके तेवरों में कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला. माली ने पंजाब के सीएम पर ही हमला बोल दिया.