देश को अब 2024 का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, ये सरकार पहले टूट जाएगी: ओमप्रकाश चौटाला

Parmod Kumar

0
664
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने आज बहादुरगढ़ में कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए बोले, इनेलो पौधा चौधरी देवीलाल का लगाया हुआ है, जब इसने फल देने शुरू किये तो लुटेरे लोग इसका फल तोड़कर ले गए, आज कार्यकर्ता वापिस आना चाहते हैं वह आ जाये, हमारा किसी से कोई द्वेष नहीं है, आज लोगों ने मन बना लिया इस कुशासन से छुटकारा हासिल हो जाये, अब देश के लोगों को 2024 तक का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा, देश में मध्यवर्ती चुनाव होंगे और ये सरकार टूट जाएगी, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह