जींद और सोनीपत के बीच दौड़ेगी देश की पहली हाईड्रोजन ट्रेन, हरियाणा में जल्द शुरू होगा ट्रायल

parmodkumar

0
10

जींद: हरियाणा पहली हाइड्रोजन ट्रेन के ट्रायल को लेकर तैयारियां जोरों पर है। सोमवार को लखनऊ से एक स्पेशल कोच इस ट्रेन के संचालन में इस्तेमाल होने वाला सामान भी लेकर पहुंचा है। उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द ये ट्रेन सरपट पटरियों पर दौड़ेगी। हाइड्रोजन टेन को कड़ी सुरक्षा के बीच जींद के हाइड्रोजन प्लांट में रखा गया है। 26 जनवरी को ये ट्रेन रेलवे ट्रैक पर आने की संभावना है। यह जींद और सोनीपत के बीच दौड़ेगाी।

अधिकारियों के साथ हाइब्रिड मोड में बैठक आयोजित
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने मंगलवार को इस संबंध में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के अधिकारियों के साथ हाइब्रिड मोड में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्लांट की वर्तमान विद्युत आपूर्ति स्थिति, बैक-अप व्यवस्था और भविष्य की आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि महत्वाकांक्षी इस परियोजना के लिए भविष्य में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए बिजली आपूर्ति प्रणाली की नियमित समीक्षा की जाए तथा वैकल्पिक व्यवस्था और त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र को भी सुदृढ़ रखा जाए।

देश का सबसे बड़ा हाइड्रोजन प्लांट स्थापित किया
बैठक में अवगत कराया गया कि इस हाइड्रोजन ट्रेन परियोजना के लिए जींद में 3000 किलोग्राम भंडारण क्षमता का देश का सबसे बड़ा हाइड्रोजन प्लांट स्थापित किया गया है, जो अब कमीशनिंग के अंतिम चरण में है। यह प्लांट 24×7 आधार पर संचालित होगा, इसलिए निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति अत्यंत आवश्यक है। हाइड्रोजन से चलने वाली ये ट्रेन आठ डिब्बों की होगी और हाइब्रिड तकनीक पर आधारित ह।. इंजन में डीजल की जगह फ्यूल सेल, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन का उपयोग किया जाएगा। ये बिजली लिथियम आयन बैटरी को चार्ज करेगी जिससे ट्रेन चलेगी। ट्रेन में 1200-1200 हॉर्स पावर के दो इंजन हैं।