सांसों पर गहराया संकट…लोगों का बाहर निकलना हो रहा मुश्किल हो रहा- सिरसा की हवा खतरनाक

lalita soni

0
47

 

sirsa s air is dangerous breathing crisis deepens

इन दिनों लगातार दूषित हो रहे वातावरण ने आम जनमानस के लिए बड़ी मुसीबतें खड़ी कर दी है। एक तरफ जहां प्रदूषित वातावरण में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है तो वहीं इस मौसम में लोगों को सांस लेने, दम घुटने, आखों में जलन जैसी बीमारियां तेजी से बढ़ने लगी है।

बात अगर जिला सरसा की करें तो बेशक यहां किसानों द्वारा पराली जलाने के मामले पिछले सालों के मुकाबले कम हुए है लेकिन पड़ोसी राज्य पंजाब से आ रहे दूषित प्रदूषण ने सिरसा वासियों के बड़ी मुसीबत पैदा कर दी है। वहीं बहुत से किसान पराली जलाने की बजाए पराली प्रबंधन कर रहे है।

वहीं गांव शाहपुर बेगू के युवा किसान जरनैल सिंह ने बताया कि उन्होंने 26 एकड़ में धान की बुआई की थी जिसकी कटाई लगभग कर ली है। आगे उन्होंने बताया कि पिछले चार साल से धान के अवशेष को आग लगाने के बजाए उन्हें मिट्टी में नष्ट करते आ रहें है। उन्होंने बताया कि सिरसा के ज्यादातर किसान भाई पराली को आग नहीं लगा रहें है।