गांव की फसलें बर्बाद, गिरदावरी के लिए पूछा तो पटवारी उलझा, अपशब्द पर ‘बवाल’

Parmod Kumar

0
361
हरियाणा के सिरसा जिले के गांव मोचीवाली के किसानों ने आज लघु सचिवालय में पहुंचकर फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाने की मांग की, किसानों ने कहा है उनके गांव में किसानों की कॉटन, बाजरा, ग्वार और धान की फसल में भारी नुक्सान हुआ है, पिछले दिनों हुई बरसात से फसलें ख़राब हुई हैं, किसानों का आरोप है की जब गांव में स्पेशल गिरदावरी को लेकर पटवारी को फोन किया गया तो पटवारी ने उपशब्द कहे, इसके साथ कहा की गिरदावरी पहले ही की जा चुकी है जबकि नुक्सान सितंबर महीने में हुआ है, आज किसानों ने पटवारी के खिलाफ भी शिकायत दी है, कहा है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये, पटवारी और किसान के बीच बातचीत का ऑडियो भी अधिकारीयों को सबूत के तोर पर दिया है, पटवारी को बदलने की मांग की है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह