कनाडा से लौटी बेटी बनी गांव के बच्चों के लिए टीचर, बदलेंगी गांव का चेहरा मोहरा!

Parmod Kumar

0
190
हरियाणा के सिरसा जिले के गांव ख्योंवाली में पली बढ़ी ईशा गोदारा कनाडा से पढाई करके लौटी, जब गांव आकर देखा की गांव के ऐसे बच्चे जो पढाई में अव्वल आ सकते थे लेकिन उनको पारिवारिक परिस्थितों के कारण पढाई में बाधा आ रही थी, उसके बाद ईशा ने मन मनाया की वो विदेश में पढ़ सकती है लेकिन गांव के ऐसे बच्चे जिनको अच्छे से स्कूल में भी जो सुविधा नहीं मिलती वो उनको खुद पढ़ाएंगी, इसके बाद ईशा गोदारा ने अपने भाई और विदेश में अपने कई फ्रेंड्स से मिलकर जीवम फाउंडेशन के नाम से संस्था शुरू की, अब वे गांव के 50 बच्चों को पढ़ा रही हैं, इसके साथ गांव के लोगों को जागरूक कर रही है, कभी कोरोना काल में गरीबों की मदद करती हैं, तो कभी पौधारोपण करके नयी दिशा दे रही हैं, गांवमें कोरोना वैक्सीन के लिए भी लोगों का रजिस्ट्रेशन करके उनको वैक्सीन लगवा रही है, अब संस्था के एक साल पूरा होने पर गांव के एक लाइबरेरी खोली है जिसमे 60 गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देंगी, उनका लक्ष्य है की इन बच्चों को यूनिवर्सिटी तक पहुंचाया जाये, ताकि गांव के बच्चे भी शिक्षित होकर रोजगार पाएं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह