तीन बार हादसा होते-होते टला। नशे में धुत चालक को डायल 112 टीम के हवाले किया।परीक्षा देने गए अभ्यर्थियों में से एक ने बस का स्टेयरिंग थामा और सभी को गंतव्य तक पहुंचाया।

संयुक्त पात्रता परीक्षा देने गए परीक्षार्थियों की बस को महेंद्रगढ़ से तोशाम लेकर आते समय निजी स्कूल बस के ड्राइवर ने शराब का सेवन कर लिया। चालक ने इस कदर शराब का सेवन कर लिया था कि परीक्षा देने गए अभ्यर्थियों में से एक ने बस का स्टेयरिंग थामा और सभी को गंतव्य तक पहुंचाया। इसके बाद फोन कर डायल 112 को मौके पर बुलाया गया और नशे में धुत चालक को पुलिस को सौंप दिया गया।
बता दें कि शनिवार को ग्रुप डी की संयुक्त पात्रता परीक्षा थी। जिसमें भिवानी जिले के तोशाम से कुछ अभ्यर्थियों का केंद्र नारनौल और महेंद्रगढ़ था। अबकी बार प्रदेश सरकार ने अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए रोडवेज के साथ निजी बसों का भी प्रबंध किया हुआ था।
उन्ही बसों में एक बस नारनौल गई थी। परीक्षा के बाद लौटते समय बस के चालक ने शराब का सेवन कर लिया। नशे की अधिकता होने के कारण चालक बस को कंट्रोल नहीं कर पा रहा था। जिस कारण से बस तीन बार माधोगढ़ की पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त होते हुए भी बची। बस में करीब 50 लोग सवार थे। ऐसे में बस में सवार अभ्यर्थियों ने जब चालक को रोकना चाहा तो आरोप है कि उसने गाली गलौज किया।
बस में सवार लोगों ने किसी तरह बस को रुकवाकर चालक को साइड में किया। इसके बाद पेपर देने गए अभ्यर्थियों में से एक ने बस का संचालन किया और बस को दुल्हेड़ी तक पहुंचाया। दुल्हेड़ी पहुंचने के बाद डायल 112 पर इस बारे में सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को उक्त चालक को सौंप दिया।
अभ्यर्थियों से चालक बोला- पहले तेल डलवाओ तभी बस आगे बढ़ेगी
संयुक्त पात्रता परीक्षा दिलाकर शनिवार देर शाम भिवानी से रोहतक जा रही सहकारी समिति की बस के चालक द्वारा परीक्षार्थियों से तेल डलवाए जाने की बात को लेकर विवाद हो गया। जबकि प्रदेश सरकार ने अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क आवागमन की सुविधा की हुई है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड से निकलते ही चालक बस में सवार अभ्यर्थियों से बोला कि इसमें तेल डलवाएंगे तो ही बस चलेगी। इसको लेकर परीक्षार्थियों, जिनमें लड़कियां भी थी और चालक के बीच जमकर बहस हुई। छात्राओं ने भी बस स्टैंड से बस से बाहर उतरने से मना कर दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
जानकारी अनुसार सहकारी समिति की बस भिवानी बस स्टैंड से लेकर परीक्षार्थियों को लेकर रोहतक के लिए चली थी। वायरल वीडियो में प्राइवेट बस के चालक ने बस स्टैंड से चलने के कुछ दूरी के बाद ही बस को रोक दिया। इसके चलते महिला परीक्षार्थी व युवकों ने बस चलाने या वापस भिवानी बस स्टैंड पर लेकर जाने की बात कहते रहे। जबकि प्राइवेट बस का चालक सवारियों से कहता रहा कि इस बस में तेल डलवा दें, वह बस को चला लेगा। इसको लेकर काफी समय तक बहस होती रही। हालांकि वीडियो में आगे की पुष्टि नहीं हो पाई क्या हुआ, क्योंकि बस में सवार परीक्षार्थी रोहतक जिले से थे।