टंकी पर चढ़े किसानों पर उदाहरण देकर डीएसपी ने पंगा ले लिया, किसानों ने सुनाई खरी खोटी!

Parmod Kumar

0
282
हरियाणा के डबवाली गांव के जलघर की टंकी पर तीन किसान चढ़ गए, मामला भारतमाला परियोजना का विरोध करना था, सरकार किसानों की जमीन का बिना पैसा दिए कब्ज़ा ले रही थी, चलो, बात ख़त्म हो गयी, किसान भी अपनी मांगे मान कर टंकी से नीचे उतर गए, लेकिन जब किसानों को मनाने डीएसपी कुलदीप बेनीवाल और एसडीएम राजेश पूनियां आये तो टंकी पर चढ़े किसानों पर डीएसपी ने उदाहरण दिया, बोले: की कल को तो कई टंकी पर चढ़ जायेगा, एनएचआई वाले चढ़ जायेंगे, कोई नशेड़ी चढ़ जायेगा, उसकी पत्नी चढ़ जाएगी की मेरे पत्नी को पुलिस पकड़ रही है, उसे छुड़ाओ लेकिन किसानों पर ऐसा उदाहरण सुनकर किसान भड़क गए, उन्होंने मौके पर ही पुलिस को खूब खरी खोटी सुना दी, कहा की पुलिस नशेड़ी को पकड़ती नहीं है, ऐसे नाम देते हैं, पुलिस पकड़ कर दिखाए, उसके बाद एसडीएम ने बीच बचाव किया, आखिर में डीएसपी ने ये कहकर बात को खत्म किया की मैंने तो उदाहरण दिया है थारे को, खैर डीएसपी का ये उदाहरण यहां नहीं देना चाहिए था, उन्होंने ऐसा करके पंगा ले लिया था, देखिये ये वीडियो