भारतीय जनता पार्टी में नेताओं की बजाए जनता से विकास का एजेंडा मांगा जा रहा है। चुनावी घोषणा से पहले पार्टी अपने एजेंडे तैयार करने में जुट गई है ताकि अभी से उस पर होमवर्क शुरू कर दिया जाए। संगठन ने प्रदेशभर में हर जिले का अपना घोषणा पत्र बनाने को कहा है जिसके तहत हर जिले के संगठन अपनी सुविधा के मुताबिक बैठकर सुझाव मांग रहा है। जबलपुर शहर में भी नगर निगम के तहत कई विकास के मुद्दे हैं जिस पर जनता की राय अहम है। ऐसे में पार्टी उन्हीं के प्रतिनिधियों से सुझाव मांग रही है। 25 फरवरी को पार्टी संगठन ने शहर के प्रबुद्ववर्ग, समाजसेवी, चिकित्सक, वकील, व्यापारी, महिलाएं, शिक्षाविद् आदि लोगों को आमंत्रित कर रही है। उनके साथ बैठक कर मुद्दों पर सलाह ली जाएगी। संगठन के नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने कहा कि कई विषयों पर राय मांगी जाएगी। पार्टी अपना घोषणा पत्र बनाने के लिए हर स्तर पर लोगों से सलाह लेगी ताकि जनता की उम्मीदों का शहर और घोषणा पत्र तैयार किया जा सके। उनके अनुसार पार्टी जनता के सुझाव पर ही घोषणा पत्र में प्राथमिकता तय करेगी। शहर विकास से जुड़े मसलों पर पार्टी से इतर दावेदार अपना-अपना अलग घोषणा पत्र बनाने में जुटे हैं। हालांकि ये अधिकारिक नहीं है लेकिन दावेदारी सामने रखने से पहले शहर हित के मुद्दों पर उनकी प्राथमिकता क्या होगी इस पर दावेदार अपना विजन साफ रखना चाह रहे हैं इसलिए ट्रैफिक, सड़क, नाली, पार्क के अलावा कई विषयों पर लोगों से अंदरूनी स्तर पर पूछ परख की जा रही है।