झोपड़ी वाले सफाई कर्मी का बिजली बिल 40 हजार, किसान नेता ने उठायी आवाज!

Parmod Kumar

0
551
हरियाणा के सिरसा जिले के गांव वैदवाला के सफाई कर्मी का बिजली बिल 40 हजार रूपये आया है, सफाईकर्मी के घर में झोपड़ी बनी हुई है, एक कमरा कच्चा पक्का है, घर में एक बल्व और एक पंखा चलता है, बिजली निगम की लापरवाही देखिये इस सफाईकर्मी का बिजली बिल 39 हजार रूपये आया है अगर समय पर नहीं भरा गया तो पेनेल्टी सहित 40 हजार रूपये अदा करने पड़ेंगे, बता दें कि पिछले दिनों इसी गांव के किसानों ने बिजली निगम में प्रदर्शन भी किया था उस वक्त निगम के अफसरों ने कहा था कि निगम किसी भी तरह कि कोई लापरवाही नहीं करता है, अब देख लीजिये