हरियाणा के सिरसा जिले के गांव वैदवाला के सफाई कर्मी का बिजली बिल 40 हजार रूपये आया है, सफाईकर्मी के घर में झोपड़ी बनी हुई है, एक कमरा कच्चा पक्का है, घर में एक बल्व और एक पंखा चलता है, बिजली निगम की लापरवाही देखिये इस सफाईकर्मी का बिजली बिल 39 हजार रूपये आया है अगर समय पर नहीं भरा गया तो पेनेल्टी सहित 40 हजार रूपये अदा करने पड़ेंगे, बता दें कि पिछले दिनों इसी गांव के किसानों ने बिजली निगम में प्रदर्शन भी किया था उस वक्त निगम के अफसरों ने कहा था कि निगम किसी भी तरह कि कोई लापरवाही नहीं करता है, अब देख लीजिये
झोपड़ी वाले सफाई कर्मी का बिजली बिल 40 हजार, किसान नेता ने उठायी आवाज!
Parmod Kumar
- Advertisement -












































