वह नारनौल अदालत में बतौर प्रोसेस सर्वर के पद पर नौकरी करता है। 10 जुलाई को राजबाला उर्फ बाला देवी बनाम मनीराम मामले को लेकर गांव ताजीपुर गया था। इस दौरान वहा पर अनोखी बाई पत्नी बाबूलाल मिली। जब उसको सम्मन लेने के बारे में कहा तो उसने सम्मन लेने से मना कर दिया।
पुलिस शिकायत में आरोप लगाया गया कि जब उसके साथ गए चौकीदार अशोक को जांच में गवाही करने के लिए कहा तो अंदर से बाबूलाल जो अनोखी बाई का पति है, वह बाहर आया। उसने आते ही चौकीदार अशोक को धक्का दिया और कहा कि यह हमारी जांच कैसे कर सकता है। जब उसने ऐसा करने से रोका तो बाबूलाल ने उसे भी थप्पड़ मार दिया। उन्होंने कहा कि सारे फसाद की जड़ तू ही है, आज तुझे और तेरे कोर्ट के सारे कागज जला देंगे।
तभी अंदर से उसका बेटा डंडा लेकर आया और डंडे से हमला कर दिया। जिसके बाद वह और चौकीदार अशोक बाहर की तरफ भागने लगे। तभी पीछे से बाबूलाल आया और उसे और चौकीदार को बाहर जाने से रोक लिया। उन्होंने कहा कि कहा कि आज तुझे जान से मार कर तुझे और तेरे सम्मन का किस्सा यही खत्म कर देंगे। बाबूलाल का बेटा अंदर से आया और कहा पापा इसे पकड़ों अगर यह जिंदा वापस चला गया तो परेशानी कर देगा।
इस दौरान बाबूलाल और उसके बेटे को उसके घरवालों और पड़ोसियों ने पकड़ लिया। जिसकी वजह से वहां से भागने में कामयाब हो गए। घर से दूर जाने के बाद डायल 112 को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को अपने साथ निजामपुर थाने में गई। पुलिस ने कर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है