ऐलनाबाद उपचुनाव में ‘भालू’ की एंट्री, सरकार की घोषणाओं पर विश्वास न करें, बरोदा भी हुई थी!

Parmod Kumar

0
289
हरियाणा के ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर बरोदा के कांग्रेस विधायक इंदराज नरवाल भालू पहुंचे रामपुरा ढिल्लों, सड़कनामा से बातचीत कर बोले: हमारे हलके में भी चुनाव से पहले सरकार ने की थी करोड़ों की घोषणाएं लेकिन अब तक किसी पर काम नहीं, मैं गवाह हूँ, इनकी घोषणाओं पर मात जाओ, सीएम से मिला तो जवाब दिया चुनाव में तो सब होता है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह