घग्गर के ओटू झील की खुदाई इस बार नहीं हो पायी क्योंकि सरकार ने मई के अंत में ये घोषणा की थी कि किसान मिटटी खरीद पाएंगे, अब घग्गर में पानी आ गया है, ऐसे में सिर्फ 400 टन मिटटी ही बेच पाए विभाग को इससे 40 हजार की कमाई हुई है, अगर ये निर्णय मार्च में हुआ होता तो किसानों के पास तीन महीने का समय होता, क्योंकि ये काम बरसाती सीजन से पहले पहले करना होता है, अब चूंकि घग्गर में पानी आ चुका है, ऐसे में अब खुदाई अगले साल ही हो पायेगी, किसानों का कहना है कि सरकार उनको फ्री में मिट्टी दे, इसके साथ मिटटी खुदाई का काम मार्च महीने में शुरू किया जाये ताकि किसान तीन महीने तक इसकी मिटटी उठा सके, घग्गर की खुदाई के कई लाभ है, इसकी क्षमता बढ़ेगी, दूसरा किसानों की बंजर हो रही जमीन में जान आ जाएगी, जिसके बाद किसानों की आवदनी भी बढ़ेगी, ये कच्चे पहाड़ों की मिटटी है, जो जमीन में खाद का काम करती है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
नहीं हो पायी घग्गर की खुदाई, सिर्फ 400 टन मिटटी बेची, किसानों को फ्री मिटटी दें सरकार!
Parmod Kumar