Sonali Phogat को दिया किसान ने करारा जवाब , बोले: हमने उखाड़ा था होली पर Dushyant Choutala का टेंट!

Parmod Kumar

0
453
हरियाणा के हिसार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विरोध को लेकर भाजपा नेता सोनाली फोगाट बोले थे किसानों को लेकर बिगड़े बोल, दुष्यंत चौटाला का क्या उखाड़ लिया, सिरसा के इस किसान ने इसका जवाब दे दिया है, बोले: हमने तो दुष्यंत चौटाला का होली पर टेंट उखड़वाया था, टिक टोक बंद होने के बाद पागल हो गयी है, इसका इलाज किसान करवा देंगे, कभी गांव में घुस कर देखो, देखिये ये वीडियो