सिरसा में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आज ग्रीवांस कमेटी की मीटिंग ली, इस मीटिंग में कुल 16 शिकायतें रखी गयी, सभी शिकायतों को सुना गया, एक शिकायत हैरान कर देने वाली थी, एक शिकायत मोचीवाली के किसान रघुवीर सिंह की लगी हुई थी, जिसमे कहा था कि मेरी जमीन मोचीवाली में है, उसका बीमा प्रीमियम कटवाया था, लेकिन बैंक वालों ने मोचीवाली की जगह भावदीन कर दिया, संयोग से मोचीवाली की फसल ख़राब हुई, हमारे गांव का बीमा आया लेकिन भावदीन में फसल अच्छी हुई वहां बीमा क्लेम नहीं बना, ऐसे में मुझे बैंक की गलती से बीमा क्लेम नहीं मिल रहा है, जबकि मेरे खेत पडोसी को बीमा क्लेम मिल गया, अब मुझे बीमा क्लेम दिलाओ या फिर भावदीन में मेरी जमीन दो, जिसका प्रीमियम काटा गया है, मंत्री ने कृषि विभाग और एलडीएम की खिंचाई की और कहा कि किसान का क्लेम दिलाओ, डीसी की ड्यूटी लगाई गयी है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
कृषि मंत्री से बोला किसान| मुझे बीमा क्लेम दिलाओ या भावदीन में जमीन दो| Kisan| Sirsa| Beema| Claim|
lalita soni