सिरसा जिले के काफी ऐसे गांव हैं जिनका कॉटन का बीमा क्लेम बकाया है, किसानों को 2020-2021 का क्लेम बकाया है, किसानों के आज कृषि विभाग के डीडीए ऑफिस का घेराव किया, कार्यालय में जोरदार नारेबाजी की, किसानों ने कहा कि जब तक बीमा का क्लेम नहीं मिलेगा, किसान यहां से नहीं जायेगा, उधर, डीडीए डॉ बाबूलाल किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए उनके बीच में आकर बैठ गए, किसानों और डीडीए की काफी देर तक बातचीत चलती रही, इस बीच किसानों ने खूब खरी खोटी भी सुनाई, डीडीए डॉ बाबूलाल ने बताया कि हमने जिन गांवों की फसल खराब हुई थी, उसकी पूरी असेसमेंट करके भेजी है, अब बीमा कम्पनी किसानों को क्लेम देगी, हमारा काम हमने कर दिया, देखिये ये वीडियो प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह