बालसंमद के किसान देंगे धरना; 20 गांवों का 37 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग

Parmod Kumar

0
148

बालसमंद के किसान मुआवजे की मांग को लेकर आज डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के आवास का घेराव करेंगे। किसान सुबह 11:00 बजे राजगढ़ रोड़,हिसार पर नहर के पुल के पास इक्ट्‌ठा होंगे। हालांकि डिप्टी स्पीकर की ओर से किसानों को बातचीत का न्योता दिया गया है। परंतु किसानों ने घेराव का फैसला नहीं टाला। बालसंमद तहसील के करीब 20 गांवों के किसान वर्ष 2020 खरीफ का मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि यह मुआवजा 37 करोड़ रुपये बनता है। किसानों का यह धरना बालसमंद तहसील में 65 दिन चला। इसके बाद डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने खुद धरना स्थल पर आकर 10 दिनों में खाते में मुआवजे के पैसे आने का वादा किया था अभी तक कोई पैसा नहीं आया है। किसानों ने उसी दिन डिप्टी स्पीकर को कहा था कि यदि सरकार ने मुआवजा न दिया तो वे उसके आवास का घेराव करेंगे। वादाखिलाफी के खिलाफ डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की कोठी का घेराव बालसमंद धरना कमेटी की तरफ से किया जाएगा।