लगातार देश कई राज्यों में कम होते भूमिगत जलस्तर को रोकने के लिए और सिंचित क्षेत्र बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने कई योजनाएं शुरु की है. इसी के तहत हरियाण सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कदम उठाते हुए सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का प्रयोग करने वाले किसानो के लिए खास योजना तैयार की है. इस पद्धति का इस्तेमाल करके किसान कम पानी का इस्तेमाल करते हुए अधिक से अधिक फसलों का उत्पादन कर सकेंगे. साथ ही पानी की बचत होगी और सिंचाई में होने वाले खर्च को कम किया जा सकेगा. हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना के तहत किसानों को सूक्ष्म सिंचाई के लिए तालाब, सोलर पंप, मिनी स्प्रिंकलर या ड्रिप का निर्माण और स्थापना पर सब्सिडी दी जा रही है .
योजना के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश के एक अधिकारी ने बताया कि इस योजना का लाभ किसान व्यक्तिगत रूप से भी ले सकते हैं इसके अलावा कम से कम चार किसानों के समूह इस योजना के तहत लाभ लेने के पात्र होंगे. व्यक्तिगत रूप ले लाभ लेने वाले किसानों को वाटर टैंक के निर्माण पर 70 प्रतिशत, सोलर पंप पर 75 प्रतिशत तथा मिनी स्प्रिंकलर या ड्रिप पर 85 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी. इसी प्रकार, किसानों के समूह को वाटर टैंक के निर्माण पर 85 प्रतिशत, सोलर पंप पर 75 प्रतिशत तथा मिनी स्प्रिंकलर या ड्रिप पर 85 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी.
इस तरह मिलेगी सब्सिडी
योजना का लाभ लेने पर वाटर टैंक की खुदाई पूरी होने पर सब्सिडी का 20 प्रतिशत, वाटर टैंक का निर्माण पूरा होने पर 40 प्रतिशत तथा लाभान्वित क्षेत्र में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना पर 40 प्रतिशत हिस्सा दिया जाएगा.
ऑन फार्म पॉन्ड के लिए
माइक्रो इरिगेशन प्रणाली में प्रयोग होने वाले ‘ऑन फार्म पॉन्ड’के लिए जमीन किसानों को देना होगा. 25 एकड़ जमीन पर मिनी इरिगेशन के लिए ‘ऑन फार्म पॉन्ड’के तहत दो कनाल के लिए जमीन किसानों को उपलब्ध कराना होगा. योजना के तहत खाल निर्माण और पुन: निर्माण के लिए खर्च की 99 प्रतिशत राशि सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. बशर्ते खाल के लाभुक अपने हिस्से की 1 प्रतिशत राशि जमा कराने के लिए तैयार हो.
यहां करे आवेदन
योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान राज्य सरकार द्वारा तैयार पोर्टल में जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए पहले किसानों को पंजीकरण कराना होगा. सरकार द्वारा किसानों से ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं. इस योजना को पूरी तरह पारदर्शी बनाया गया है. किसान https://cadaharyana.nic.in/ पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं . किसनों को एक OTP मिलेगा जिससे वो लॉग इन कर सकते हैं. इसके अलावा योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 0172-2583940 पर 9.00 AM TO 5.00 PM संपर्क कर सकते है .