सिरसा में झमाझम बरसात में भी डटे किसान, बोले: तब तक रिहाई नहीं, बरसात-तूफान झेलेंगे!

Parmod Kumar

0
841
हरियाणा के सिरसा में पिछले छह दिनों से लघु सचिवालय के सामने चल रहे पक्के मोर्चे पर जोरदार बरसात में भी किसान डटे रहे, किसान बोले: जब तक उनके साथियों की रिहाई नहीं, तब तक गर्मी, बरसात के साथ तूफान भी झेलेंगे, वहीं आज किसान नेता बलदेव सिरसा के अनशन का आज पांचवां दिन था, उनकी तबियत बिगड़ती जा रही है, बरसात में भी वे मोर्चे पर रहे, बरसात के चलते लघु सचिवालय के आगे जवान तो बसों में बैठ गए लेकिन किसान अपने मोर्चे पर रहे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह